Constitution of 8th Pay Commission : Rajya Sabha QA
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
DEPARTMENT OF EXPENDITURE
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION No. 870
TO BE ANSWERED ON TUESDAY, DECEMBER 3, 2024
12 AGRAHAYANA, 1946 (SAKA)
“Constitution of Eighth Central Pay Commission”
870: SHRI JAVED ALI KHAN
SHRI RAMJI LAL SUMAN
Will the Minister of Finance be pleased to state:
(a) whether Government is actively considering to announce Constitution of Eighth Central Pay Commission for Central Government employees during the next Budget in February, 2025 in view of unprecedented inflationary trends;
(b) if so, the details thereof and if not, the reasons therefor;
(c) whether fiscal condition of Union Government is not allowing the increase in pay of Central Government employees; and
(d) if so, the details thereof?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE
(SHRI PANKAJ CHAUDHARY)
(a) to (b): No such proposal is under consideration with the Government for constitution of Eighth Central Pay Commission for the Central Government employees, at present.
(c) to (d): Do not arise.
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्यय विभाग
राज्य सभा
लिखित प्रश्न संखया – 870
मंगलवार; 03 दिसंबर, 2024/72 अग्रह्ययण, 71946 /शक)
आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन
870 श्री जावेद अली खान:
श्री रामजी लाल सुमन:
क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार मुद्रास्फीति की अप्रत्याशित प्रवृत्तियों को देखते हुए फरवरी, 2025 में अगले बजट के दौरान केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन की घोषणा करने पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं;
(ग) क्या केन्द्र सरकार की राजकोषीय स्थिति केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की अनुमति नहीं दे रही है; और
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
उत्तर
वित्त राज्य मंत्री (श्री पंकज चौधरी)
(क) से (ख): वर्तमान में सरकार के पास केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
(ग) से (घ): प्रश्न नहीं उठता।